हर मौसम में कुछ ख़ास सब्ज़ियां और फल आते हैं जिन्हें खाना बेहद ज़रूरी होता है। सर्दियों में लोगों का ऑइली-स्पाइसी खाने का मन होता है। इस मौसम में Methi खूब मिलती है और फायदा भी करती है। इसके साथ लोग आलू की सूखी सब्ज़ी बनाते हैं तो कुछ Methi के गर्मागरम पराठे भी पसंद करते हैं। एक और डिश काफी पसंद की जाती है वो है ‘Methi Ke Pakode’।
‘Methi Ke Pakode’ बनाने के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं। सारी सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी। आप सिर्फ मेथी और बेसन के पकौड़े बना सकते हैं और चाहें तो उसमें पत्ता गोभी भी मिला सकते हैं। ये टेस्टी पकौड़े आप चाय के साथ सुबह या शाम खा सकते हैं।
सामग्री
बेसन, कटी मेथी, कटा धनिया, बारीक कटी हरी मिर्च (ऐच्छिक), कटा पत्ता गोभी, लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा चावल का आटा, नमक, हल्दी, सरसों का तेल।
इस तरह बनाएं ‘Crispy Methi Ke Pakode’
- ‘Methi Ke Pakode’ बनाने के लिए सबसे पहले एक बोल में बेसन लीजिए।
- एक कप बेसन में चौथाई कप बारीक कटा पत्ता गोभी, तीन चौथाई कप कटी मेथी, थोड़ा सा बारी कटा हरा धनिया, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं।
- इसके बाद पानी डालकर बेसन का पेस्ट बनाएं।
- इसमें 1 चम्मच गरम तेल मिला लें।
- ध्यान रखें पेस्ट ज्यादा पतला न हो।
- कढ़ाई में तेल गर्म होने रख दीजिए तब तक मिक्सर को अच्छी तरह मिला लीजिए।
- तेल गरम हो जाए तो इसमें पकौड़े तल लें। गर्मागरम टेस्टी Methi Ke Pakode तैयार हैं।
यह भी पढ़ें – मीठे की क्रेविंग हो तो इस तरह जल्दी से तैयार करें Malai Malpua
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है