महोबा: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का दावा करते हुए योगी सरकार ने बुधवार को एक और आईपीएस अफसर को सस्पेंड कर दिया है। योगी सरकार ने प्रयागराज के बाद अब महोबा जिले के एसपी मणिलाल पाटीदार को भी सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
इस कार्रवाई के बाद लखनऊ के पुलिस उपायुक्त अरुण श्रीवास्तव को महोबा का नया एसपी बनाया गया है। महोबा से पहले मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोप में प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को भी सस्पेंड कर दिया गया था। मणि लाल पाटीदार पर परिवहन में लगी गाड़ियों के चलाए जाने हेतु अवैध रूप से पैसे मांगने और वाहन स्वामी के उत्पीड़न का आरोप है।
बुधवार को एसपी मणिलाल पाटीदार के निलंबन का आदेश जारी करते हुए उन्हें डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मणिलाल पाटीदार पर गिट्टी परिवहन में लगे वाहनों से अवैध रूप से पैसे मांगे गए थे और इसकी मांग पूरी ना करने पर वाहन स्वामी का उत्पीड़न भी किया गया था।