जनता सरकार से राहत की उम्मीद करती है और सरकार उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है ये पता चलता है बजट आने के बाद। Eknath Shinde सरकार के पहले Budget में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्रालय संभाल रहे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने Budget भाषण में पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर ही एक नई योजना का ऐलान किया है। इसके तहत सूबे के 1.5 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाएगी। इस स्कीम पर हर साल सरकार की ओर से 6900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Budget में प्रदेश में गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का भी ऐलान हुआ है। इस स्कीम के जरिए 10 लाख परिवारों को आवास दिए जाएंगे। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे 2023-24 वित्त वर्ष में ही 3 लाख घर तैयार करने का प्लान है। यही नहीं किसानों को एक और बड़ी सौगात देते हुए महज़ एक रुपये के प्रीमियम पर पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि हमारा यह Budget पंचामृत पर आधारित है। यह बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं, रोजगार और पर्यावरण के लिए समर्पित है। ईकोफ्रेंडली खेती के मकसद से बजट में अगले तीन सालों में 1000 करोड़ रुपये का खर्च ऑर्गेनिक खेती पर करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत 25 लाख हेक्टेयर ज़मीन पर जैविक खेती की जाएगी।
Eknath Shinde सरकार ने बीपीएल परिवारों को इलाज के लिए भी बड़ी राहत दी है। उन्हें अब तक मेडिक्लेम के तहत 1.5 लाख रुपये का बीमाकवर मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इसे महात्मा फुले जीवनदायी योजना नाम दिया गया है। आंगनवाड़ी महिलाओं की आजीविका भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। उन्हें अब तक 8300 रुपये ही मिलते थे। इस रकम को अब बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का ऐलान हुआ है। आंगनवाड़ी सहायिकाओं की सैलरी भी 4425 रुपये महीने से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – सोना निकाल रहा था Air India का केबिन क्रू, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ़्तार
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है