Modi के PM बनने के बाद हुआ जादू, 609 से दूसरे नंबर के अमीर बने Adani : Rahul Gandhi 

0
226

देश में जो कुछ चल रहा है उसके बारे में जनता भले ही न जानती हो लेकिन नेता सभी मुद्दे संसद की कार्यवाही में ज़रूर उठाते हैं। बजट के बाद कई दिनों तक स्थगित रही संसद की कार्यवाही मंगलवार (7 फरवरी) को चली तो Rahul Gandhi फॉर्म में नज़र आए। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने लोकसभा में Adani के मुद्दे पर जमकर हमला बोला।

Rahul Gandhi ने कहा कि आखिर Gautam Adani जो 2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे, वे कैसे दूसरे स्थान पर आ गए। आखिर यह क्या जादू हुआ है? राहुल गांधी ने अडानी के एयरपोर्ट बिजनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना अनुभव वाली कंपनियों को यह काम नहीं मिलता था, लेकिन Gautam Adani की कंपनियों को दिया गया। 6 एयरपोर्ट उनके हवाले कर दिए गए।

Rahul Gandhi ने कहा कि ड्रोन बनाने का ठेका भी अडानी ग्रुप को मिल गया। इजरायल जाने के बाद पीएम मोदी ने इसका ठेका अडानी को दे दिया, जिनका कोई अनुभव ही इस सेक्टर में नहीं है। Rahul Gandhi ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद जादू शुरू हो गया। राहुल गांधी के भाषण पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई और कहा कि आप बिना किसी सबूत के मनमाने आरोप लगा रहे हैं। इस पर Rahul Gandhi ने कहा कि हम सबूत भी दे देंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी यात्रा के दौरान हर जगह पर अडानी का ही नाम सुनने को मिला।

राहुल गांधी ने कहा, हर जगह लोग मुझसे यह पूछ रहे थे कि आखिर Gautam Adani का PM Modi से क्या रिश्ता है? गौतम अडानी के आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि वह किस नियम की बात कर रहे हैं। पहले भी कांग्रेस सरकार ने बिड़ला और डालमिया समेत कई कंपनियों को ठेका दिया था। आखिर वह किस नियम के तहत दिए गए थे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी राहुल गांधी पर मनमाने आरोप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने कहा कि PM Narendra Modi ऑस्ट्रेलिया गए थे और कुछ दिन बाद ही गौतम अडानी को एक बिलियन डॉलर का लोन मिल जाता है। यही नहीं वह बांग्लादेश जाते हैं तो वहां से भी इलेक्ट्रिसिटी का ठेका गौतम अडानी को ही मिल जाता है। ऐसा ही श्रीलंका में भी होता है और Gautam Adani को ठेके मिल जाते हैं।

Rahul Gandhi ने कहा कि मेरा यह सवाल है कि आखिर हर बिजनेस में Gautam Adani कैसे घुस जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा था कि एलआईसी का पैसा Gautam Adani की कंपनियों में क्यों लगाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि एलआईसी और सरकारी बैंकों का पैसा गौतम अडानी को दिया जा रहा है। यही तरीका है, जिससे सरकार Gautam Adani को मदद कर रही है। राहुल ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने बताया है कि भारत से बाहर अडानी की शेल कंपनियां हैं। इन कंपनियों से भारत में हजारों करोड़ रुपये आ रहे हैं। क्या यह काम गौतम अडानी फ्री में कर रहे हैं।

Rahul Gandhi ने तीखे हमले बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी और Gautam Adani की जुगलंबदी कभी लोकल होती थी, फिर नेशनल हो गई और अब ग्लोबल हो गई है। राहुल गांधी ने कहा कि गौतम अडानी के विमान में कभी मोदी चलते थे और अब PM Modi के विमान में अडानी चलते हैं। Gautam Adani ने भाजपा को पिछले साल में कितनी रकम दी है। यह भाजपा को बताना चाहिए। पार्टी को बताना चाहिए कि उसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स में गौतम अडानी से कितनी रकम हासिल हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि कारोबार और राजनीति में कैसा रिश्ता हो सकता है, इसके एक्सपर्ट पीएम मोदी हैं। इस पर दुनिया को रिसर्च करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Rakhi Sawant के पति पुलिस हिरासत में लिए गए, जानें किसने दर्ज कराई FIR

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है