हर दिन सवेरा होता है लेकिन कभी कभी ये सवेरा किसी की ज़िंदगी में अंधेरा ले आता है। आज राजस्थान और Madhya Pradesh में बड़े विमान हादसे हुए हैं। राजस्थान में एक चार्टर प्लेन क्रैश कर गया। वहीं, मध्य प्रदेश में सेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Madhya Pradesh के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों विमानों ने Gwalior Air Base से उड़ान भरी थी। यहां इनका अभ्यास चल रहा था। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगल में मिराज गिरा। कहा जा रहा है कि अचानक मिराज में आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स को पहाड़गढ़ के जंगल के लिए किया रवाना किया गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है।
दोनों लड़ाकू विमान हवा में टकराए थे या नहीं, इसकी जानकारी के लिए Indian Air Force ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। दुर्घटना के दौरान सुखोई-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2 पायलट सुरक्षित हैं। एक की मौत हो गई है। वहीं राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में मिग विमान क्रैश हो गया है। भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा पहले चार्टर जेट की बात कही गई थी, हालांकि, रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि Indian Air Force का जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
डिफेंस पीआरओ अमिताभ शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को Indian Air Force के विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायु सेना प्रमुख द्वारा जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्री ने Indian Air Force के पायलटों के बारे में जानकारी ली है। वह पूरे घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन? सर्वे में इस सवाल के जवाब में ‘Kejriwal’ को मिला ये स्थान
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है