हर दिन Bollywood में कोई न कोई Corona Positive निकल रहा है। टीवी और बॉलीवुड के उन सितारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है जिनका Covid-19 Test Positive आया है। अब निर्देशक Madhur Bhandarkar ने ट्वीट कर बताया कि वह Corona से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है।
सिर्फ Madhur Bhandarkar ही नहीं संगीतकार विशाल ददलानी और अभिनेत्री कुब्रा सैत Corona virus से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ने शुक्रवार(7 जनवरी) को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर Covid-19 Test Kit के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और उनके संपर्क में आए लोगों से तुरंत जांच कराने का आग्रह किया।
Madhur Bhandarkar ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा Covid-19 Test Positive आया है। दोनों वैक्सीन लिए हैं लेकिन हल्के लक्षण लग रहे हैं। खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना टेस्ट करा लें। कृपया सुरक्षित रहें और Covid-19 के नियमों का पालन करें।‘
https://twitter.com/imbhandarkar/status/1479694558833168385
यह भी पढ़ें – Deepika ने शादी से 4 साल पहले ही Ranveer संग कर…
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है