महीने के पहले ही दिन LPG Cylinder का दाम बढ़ा

0
556

नए दिन के साथ आज मई महीने की शुरुआत हो गई साथ ही महंगाई की मार खाने के लिए भी सबको तैयार होना पड़ेगा। दरअसल महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहे लोगों फिर एक बार फिर झटका लगा है। LPG Cylinder की कीमतों में आज(1 मई) 100 रुपये से अधिक का इज़ाफ़ा देखने को मिला है।

यह वृद्धि Commercial LPG Cylinder पर हुई है। फिलहाल घरेलू LPG Cylinder के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बता दें, अभी पिछले महीने यानी एक अप्रैल को Commercial LPG Cylinder की कीमतों में 250 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ था।

IOC के मुताबिक 19 किलोग्राम का LPG Cylinder अगर आज दिल्ली में रिफील करवाने जाएंगे तो आपको 2355.50 रुपये देने पड़ेंगे। 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही ख़र्च करने पड़ रहे थे। वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब ख़र्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में Commercial Cylinder की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

एक मार्च को 19 किलो वाले Commercial Cylinder के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था और 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ।

घेरलू LPG Cylinder की 1 मई की कीमत

मुंबई -949.50 रुपये
दिल्ली -949.50 रुपये
कोलकाता -976 रुपये
चेन्नई – 965.50 रुपये

यह भी पढ़ें – अब Shah Rukh Khan बनवाने जा रहे हैं World Class Cricket Stadium

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है