Priyanka Chopra और Nick Jonas के घर आया नन्हा मेहमान, माता पिता बनने पर कही ये बात

0
4915

Bollywood की कामयाब एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकीं Priyanka Chopra मां बन गई हैं। Priyanka Chopra और Nick Jonas माता पिता बनकर बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं। इस खुशखबरी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।

Priyanka Chopra ने बताया कि वो सरोगेसी के ज़रिए मां बनी हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने सभी से अपनी निजता बनाए रखने की भी अपील की। Priyanka Chopra ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी है कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है। Priyanka Chopra ने आगे लिखा, ‘इस खास मौके पर हम सम्मान पूर्वक अपनी गोपनीयता की मांग करते हैं, क्योंकि इस समय हम अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं। सभी का धन्यवाद।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही इस कपल को बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। Priyanka Chopra के इस पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्रिटी तक कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा कपल के दोस्त और परिवार वाले भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि Priyanka Chopra और Nick Jonas ने साल 2018 में एक- दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह भी मनाई थी।

यह भी पढ़ें – ‘Main Chala’ का टीज़र हुआ रिलीज़, इस एक्ट्रेस संग दिखे Salman Khan 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है