FIFA World Cup 2022: जीत के बाद Lionel Messi की पत्नी ने बताया हार से जीत तक का सफर

0
237

इस वक़्त सबके मुंह पर एक ही नाम है और वो है ‘Lionel Messi’ का, जीत के बाद किसी का नाम सामने आना आम बात है लेकिन उस जीत को हासिल करने में न जाने कितनी बार हार का सामना करना पड़ता है ये बात जीतने वाला इंसान या उसके परिवार वाले ही जानते हैं। FIFA World Cup 2014 का फाइनल मुकाबला हारने वाली Argentina की टीम के प्रमुख खिलाड़ी Lionel Messi उस समय काफी मायूस नजर आए थे। खिताबी मैच में हार झेलने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। वहीं, जब 2022 का FIFA World Cup जीता तो भी उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन इस बार खुशी के आंसू थे। ये बात उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो जानती हैं।

18 दिसंबर की रात दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले गए FIFA World Cup 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया। एक्स्ट्रा टाइम तक मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट में मैच गया, जहां 4-2 से Argentina की टीम ने बाजी मारी। फ्रांस की टीम लगातार दूसरा खिताब जीतने से चूक गई। इस मैच में Lionel Messi ने 2 और काइलियन एमबाप्पे ने 3 गोल किए।

Argentina के लिए World Cup का खिताब जीतने वाले दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi की पत्नी एंटोनेला रोकुजो का दर्द भी खिताबी जीत के बाद छलका है। उन्होंने कहा है कि हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला। जब टीम 2014 में WC का फाइनल हारी थी तो भी एंटोनेला उनके साथ रिलेशन में थीं। वे जानती हैं कि उस समय उनकी हालत क्या थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Antonela Roccuzzo (@antonelaroccuzzo)

अब World Champion बनने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी Lionel Messi और अपने बच्चों की और खुद की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “विश्व चैंपियन। मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे शुरू किया जाए… हम आपके लिए कितना गर्व महसूस करते हैं। हमें कभी हार न मानने के लिए सिखाने के लिए धन्यवाद कि हमें अंत तक लड़ना है। अंत में यह हो गया कि आप एक विश्व चैंपियन हैं, हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला, आप इसे क्यों हासिल करना चाहते थे! चलो अर्जेंटीना चलें।”

यह भी पढ़ें – Weather Update: Delhi-NCR में कोहरे का आगाज़, कई राज्यों में होगा शीतलहर का कहर

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है