आपकी छुट्टी का मज़ा दोगुना कर देगी ‘Lemon Pepper Fish’

0
1397

छुट्टी का दिन हो तो घर पर सभी चाहते हैं कि खाने में कुछ अच्छा सा मिल जाए और तभी घरवाले फ़ोन उठाकर रेस्टोरेंट से कुछ न कुछ खाने के लिए आर्डर कर देते हैं। बाहर का खाना हर बार अच्छा नहीं होता इसलिए इस बार आप भी घर पर Lemon Pepper Fish ट्राई कीजिए। इसे बेहद कम टाइम में आसानी से बनाया जा सकता है।

सामग्री

  • पतले स्लाइस में कटी रोहू मछली 1/2 किलो
  • करी पत्ता 10
  • सरसों 1 चम्मच
  • बारीक कटा लहसुन 4 कलियां
  • सौंफ 1 चम्मच
  • साबुत काली मिर्च 2 चम्मच
  • हल्दी 1 चम्मच
  • नीबू का रस 2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल आवश्यकतानुसार
  • मिर्च कटी हुई

इस तरह बनाएं ‘Lemon Paper Fish’

  1. काली मिर्च को दरदरा पीस लें।
  2. कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सरसों डालें।
  3. जब सरसों चटकने लगे तो कड़ाही में करी पत्ता और सौंफ डालकर कुछ सेकेंड भूनें।
  4. अब लहसुन और कटी हुई मिर्च डालें और लहसुन के मुलायम होने तक पकाएं।
  5. मछली के टुकड़ों को अब कड़ाही में डालें।
  6. हल्दी, नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़ककर मिलाएं।
  7. मध्यम आंच पर मछली को अच्छी तरह से पकाएं।
  8. जब मछली पक जाए तो गैस बंद करें।
  9. नीबू का रस मिलाकर गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें – आपको भी है मीठा पसंद तो ट्राई करें ‘Kaju Pista Roll’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है