ज़िंदगी का एक लम्बा सफर पल भर में ख़त्म हो गया और Lata Mangeshkar हमेशा के लिए ख़ामोश हो गईं। जिस घर को बनाने के लिए Lata Mangeshkar ने कड़ी मेहनत की थी आज वो उसी घर में अस्थियों के रूप में लौटीं। 6 फ़रवरी को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में Lata Mangeshkar का अंतिम संस्कार किया गया।
सोमवार(7 फरवरी) को Lata Mangeshkar के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर अंतिम संस्कार के बाद के अनुष्ठान करते और अस्थियां ले जाते दिखाई पड़े। बता दें कि आदिनाथ मंगेशकर Lata Mangeshkar के छोटे भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं। वह सोमवार को अंतिम संस्कार वाली जगह से अस्थि कलश ले जाते दिखे।
असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघवकर ने बातचीत में कहा, ‘हमने अस्थिकलश आदिनाथ को सौंप दिया है। वो Lata Mangeshkar के भाई और म्यूजिक कंपोजर ह्रदयनाथ मंगेशकर के बेटे हैं।’ क्योंकि Lata Mangeshkar जीवन भर अविवाहित थीं इसलिए उनके भाई का परिवार ही उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी सभी चीज़ें कर रहा है।
यह भी पढ़ें – Santishree Dhulipudi Pandit बनीं JNU की पहली महिला कुलपति
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है