तबियत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती लालू

चारा घोटाले के आरोप में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  की तबियत अचानक खाराब हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा हैं की गुरूवार देर रात लालू प्रसाद यादव  को अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया।

लालू की तबियत ख़राब होने की जानकारी मिलते ही झारखंड के स्वास्‍थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। दूसरी तरफ रिम्स के अधीक्षक भी जानकारी मिलते ही रिम्स पहुंचे। लालू की तबियत ख़राब होने की जानकारी जेल आईजी बिरेंद्र भूषण  द्वारा दी गयी लेकिन रिम्स ने इसपर कोई पुष्टि नहीं की है। लालू प्रसाद यादव का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कृषि कानूनों पर केंद्र को ‘सुप्रीम’ फटकार

बता दें कि लालू यादव को पहले से ही किडनी की परेशानी , हृदय सम्बंधित दिक्कत, हाई ब्लड प्रैशर  और डायबिटीज  की समस्या है। इससे पहले रिम्स के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी थी की लालू प्रसाद यादव की किडनियां  केवल 25 प्रतिशत काम कर रही हैं जो की पहले से 10 प्रतिशत कम हुआ है। ऐसे में अचानक तबियत बिगड़ना उनके लिए चिंताजनक हो सकता है।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं