जानें, सोहेल खान के घर हुआ किसका प्री-वेडिंग फंक्शन, Ananya Panday भी आईं नज़र

0
166

Bollywood के भाईजान के भाई सोहेल खान के घर प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजन किया गया। सबके ज़हन में ये सवाल घूम रहा है कि आख़िर किसका प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा है। दरअसल Ananya Panday की कजिन अलाना पांडे शादी करने वाली हैं। मंगलवार (14 मार्च) को उनकी मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ। सोहेल खान के घर पर मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान सलमान खान के परिवार के कई सदस्य पहुंचे।

अलाना पांडे ने मेहंदी सेरेमनी के लिए मिंट कलर का खूबसूरत सा फ्लोरल लहंगा पहना। इसके साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी की। उन्होंने बालों को घुंघराला किया हुआ है, जो कि उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। अलाना के साथ उनकी मां ने भी पपराजी के सामने पोज़ दिया। बता दें कि अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अलाना लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे को डेट कर रही हैं। नवंबर 2021 में उनकी सगाई हुई थी 16 मार्च को अलाना और आइवर मुंबई में शादी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक हल्दी सेरेमनी पांडे परिवार के घर पर होगी। वहीं शादी की रस्में ताज पैलेस में निभाई जाएंगी। बता दें कि अलाना पांडे पेशे से मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। जबकि आइवर एक फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं। दोनों अमेरिका में रहते हैं।

बता दें कि मेहंदी सेरेमनी के लिए पेस्टल कलर थीम था। अनन्या पांडे ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। वहीं अलाना के मंगेतर आइवर मैक्रे ने अलाना से मैचिंग करता हुआ पीच कलर का शेरवानी पहना। अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे उन्हें पपराजी के सामने लेकर आए और फिर दोनों ने तस्वीरें क्लिक कराई।

यह भी पढ़ें – Yogi सरकार नवरात्रि में हर जिले में अखंड रामायण पाठ कराएगी, Akhilesh Yadav ने उठाए ये सवाल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है