‘Naresh Trehan’ एक भारतीय हृदय और कार्डियोथोरेसिक सर्जन हैं। भारत सरकार ने त्रेहन को राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया हैं। कोई भी इंसान भगवान के घर से क़ाबिल बन कर नही आता, उसकी मेहनत ही उसे बुलंदियों तक पहुंचाती है। आज हम आपको उस महान डॉक्टर के बारें में बताने जा रहे हैं जिनको भारत के अग्रणी ह्रदय रोग विशेषज्ञों (कार्डियोलॉजिस्ट) में से एक का दर्जा मिला हुआ है।
डॉ. Naresh Trehan का जन्म 12 अगस्त 1946 को पंजाब में हुआ। अपना बचपन उन्होंने कनॉट प्लेस में तीन कमरे वाले अपार्टमेंट में रह कर गुज़ारा । दो कमरों को उनके माता पिता ने मरीजों की सेवा के इस्तेमाल में लिया हुआ था। उनके माता-पिता पाकिस्तान के प्रसिद्ध डॉक्टर थे, लेकिन भारत विभाजन के बाद, वह नई दिल्ली में आकर बस गए थे। बचपन से ही Naresh Trehan नई चीजें सीखने में दिलचस्पी रखते थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि Naresh Trehan बचपन में पायलट बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें लगा कि शायद यह क्षेत्र उनके लिए नहीं है। उन्होंने अपने इस सपने को नींद के सपने की तरह भुला कर डॉक्टर बनने का निर्णय लिया और केजी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (1968) से MBBS किया। इतना ही नही उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में डॉ. फ्रैंक स्पेन्सर के सान्निध्य में हृदय शल्य चिकित्सा का अभ्यास शुरू किया और अब वह भारत के प्रमुख ह्रदय रोग विशेषज्ञों (कार्डियोलॉजिस्ट) में से एक माने जाते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि Naresh Trehan एक कार्यकारी निदेशक और दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर के मुख्य ह्रदय सर्जन के रूप में, हर महीने बड़ी संख्या में सर्जरी करते हैं। कई अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने के बाद आज वे गुड़गांव के हॉस्पिटल ‘मेदांता-द मेडिसिटी’ के अध्यक्ष सह-महानिदेशक हैं। बता दें कि एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीटय़ूट और इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में अपनी यादगार सेवा देने के बाद मरीजों को उम्दा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने मेदांता की स्थापना की।
परिवार: कामयाब डॉक्टर की तरह Naresh Trehan का पारिवारिक जीवन भी कामयाब है। अपनी पत्नी से उनकी मुलाकात तब हुई थी जब वह सिर्फ 16 वर्ष की थीं और एक पत्रकार के तौर पर कार्य कर रही थीं। Naresh Trehan ने मधु से विवाह किया और अब अपनी दो बेटियों के साथ वह शादीशुदा जिंदगी गुज़ार रहे हैं।
देश के लिए क्यों खास हैं डॉक्टर Naresh Trehan –
भारत देश में डॉक्टर तो बहुत हैं लेकिन उनका काम ही उन्हें औरों से अलग बनाता है। ऐसे ही डॉ.Naresh Trehan की उपलब्धियां उन्हें औरों से अलग बनती हैं।
अकादमिक नियुक्तियां :–
- नैदानिक निदेशक सर्जरी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर, न्यूयॉर्क (1971-1 974)
- सर्जरी में शिक्षण सहायक, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर, न्यूयॉर्क (1971-1 974)
- सहायक प्रोफेसर ऑफ सर्जरी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (1981-1988)
1991–2000 के बीच कैरियर :–
- भारत के राष्ट्रपति के व्यक्तिगत सर्जन, जून 1991
- क्रॉमवेल अस्पताल के मानद परामर्शदाता, यू.के. मार्च 1994
- मानद विजिटिंग प्रोफेसर, कार्डियोवास्कुलर सर्जरी, एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर, जून 1996
- मानद सलाहकार, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के कार्डियोथोरैसिक सर्जरी, मार्च 1997
- मानद विजिटिंग प्रोफेसर ऑफ सर्जरी, बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज, ढाका, अप्रैल 2000
सम्मानित पुरूस्कार:
- भारत अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड पुरस्कार, 1995
- राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 1995
- भारत अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड पुरस्कार, 1995
- भारत अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड पुरस्कार, 1995
- रोटरी रत्न पुरस्कार, 1996
- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, 1999
- पद्म भूषण पुरस्कार, 2001
- पद्मश्री पुरस्कार
- ऑनरी फैलो रॉयल ऑस्ट्रेलियाई कॉलेज ऑफ सर्जन, ऑस्ट्रेलिया, 2002
- ज्वैल ऑफ इंडिया इन दि मिलेनियम, 2002
- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, 2002
डॉ. Naresh Trehan ने मरीज़ों की ज़िंदगी बचा कर देश का नाम रोशन किया जिसके लिए AB STAR News उनका आभार वयक्त करता है।
यह भी पढ़ें – देश के ऐसे designer जिनकी सोच ने लोगों के व्यक्तित्व को बनाया ‘खूबसूरत’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है