Bollywood एक्ट्रेस Parineeti Chopra और आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha सगाई के बाद एक रिश्ते में बंध चुके हैं ऐसे में सभी के दिमाग में एक सवाल चल रहा है कि आख़िर Parineeti Chopra को Raghav Chadha से प्यार हुआ तो हुआ कब….? Parineeti Chopra ने इंगेजमेंट फोटो अल्बम की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही बताया है कि उन्हें Raghav Chadha से प्यार कैसे हुआ।
Parineeti Chopra मिसेज Raghav Chadha बनने वाली हैं। परिणीति ने सगाई की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। Parineeti Chopra की तस्वीरों में कई इमोशंस हैं। एक फोटो में राघव उनके आंसू पोछते दिख रहे हैं। वहीं उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा अपने घर के होने वाले जमाई का टीका कर रही हैं। परिणीति ने इस पोस्ट के साथ अपनी लव स्टोरी को एक राजकुमारी की परिकथा जैसा बताया है।
Parineeti Chopra ने पहली फोटो राघव की बाहों में शेयर की है। इसके बाद फैमिली मेंबर्स के साथ कई फोटोज हैं। एक तस्वीर मे प्रियंका चोपड़ा Raghav Chadha का तिलक कर रही हैं। एक और पिक में परिणीति राघव का कंधा पकड़कर रो रही हैं। वह उनका आंसू पोंछ रहे हैं। फिर वह उन्हें गले लगाकर इमोशनल हो रही हैं। बाकी तस्वीरों में परिणीति फैमिली मेंबर्स के साथ डांस करती दिख रही हैं।
Our engagement party was like living a dream – a dream unfurling beautifully amidst love, laughter, emotion and loads of dancing! As we hugged those we loved dearest and celebrated with them, emotions overflowed. pic.twitter.com/q4AEM5ojP8
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 22, 2023
Parineeti Chopra ने लिखा है, आपको बस पता चल ही जाता है। साथ में बस एक बार ब्रेकफास्ट किया और मैं समझ गई- कि मुझे वो मिल गया। सबसे अद्भुत इंसान जिसकी खामोश ताकत, शांति पहुंचाने वाली, पीसफुल और इंस्पायरिंग होगी। उसका सपोर्ट, ह्यूमर, बुद्धि और दोस्ती सच्ची खुशी देने वाला है। वह मेरा घर है। हमारी इंगेजमेंट पार्टी एक सपने को जीने जैसी थी- एक ऐसा सपना जो प्यार, हंसी, इमोशन और बहुत सारे डांस के साथ खूबसूरती से सच हो रहा था।
जब हमने उन लोगों को गले लगाया जिन्हें हम प्यार करते हैं, तो हमारे इमोशंस नहीं रुके। राजकुमारियों की कहानियों में खोई जब मैं एक बच्ची थी तो मैंने सोचा था कि मेरी फेयरीटेल कैसे शुरू होगी। अब जब ऐसा हो रहा है तो यह उससे भी बेहतर हैं जो कि मैंने सोचा था।
यह भी पढ़ें – दुनिया में मंडराया रेडिएशन का खतरा,यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर Missile Attack
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है