Varun Dhawan के घर गूंजी किलकारी, परिवार ने किया बेबी बॉय का वेलकम

0
571

Dhawan परिवार में आज ख़ुशी का माहौल है। Varun Dhawan के घर से गुड न्यूज़ सामने आई है। उनके घर में बेबी बॉय आ गया है। इससे पहले कि आप सोचें कि Varun Dhawan और नताशा दलाल पैरेंट्स बन गए हैं तो बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल, Varun Dhawan के भाई रोहित धवन और जाह्नवी धवन दूसरे बेबी के पैरेंट्स बने हैं। दोनों का बेटा हुआ है।

रोहित धवन, डेविड धवन के बड़े बेटे और Varun Dhawan के भाई हैं। आज ही थोड़ी देर पहले रोहित को अस्पताल में स्पॉट किया गया था अपने पिता के साथ। मीडिया फोटोग्राफर्स कहते हैं कि बधाई रोहित सर। बता दें कि मार्च में नताशा ने रोहित की पत्नी जाह्नवी के लिए बेबी शॉवर रखा था जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

रोहित ने साल 2011 में फिल्म देसी बॉयज से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में थे। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने फिल्म ढिशूम डायरेक्ट की थी जिसमें जॉन अब्राहम, Varun Dhawan, जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थे। फिलहाल रोहित अपनी अगली फिल्म शहजादा में बिज़ी हैं।

यह भी पढ़ें – Delhi सरकार ने मज़दूर की समस्या की दूर, मज़दूर करेंगे मुफ्त सफर

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है