व्हाइट आउटफिट पर Pink शॉल ओढ़कर Kiara Advani वेडिंग वेन्यू के लिए हुईं रवाना

0
217

Bollywood की एक्ट्रेस Kiara Advani और एक्टर Sidharth Malhotra की शादी का दिन क़रीब आ गया है ऐसे में फैंस इस शादी को लेकर एक्साइटेड हैं, और इसी बीच ब्राइड टू बी एक्ट्रेस वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हो गई हैं। Kiara Advani को हाल ही में एयरपोर्ट की तरफ रवाना होते हुए स्पॉट किया गया। Kiara Advani ने व्हाइट आउटफिट के ऊपर पिंक शॉल ओढ़ रखा था। Kiara Advani ने अपने बालों को खुला रखा था और हाई हील्स में वो बेहद खूबसूरत नज़र आईं।

वैलेंटाइन वीक शुरू होने से थोड़ा पहले ही यह कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। Sidharth Malhotra और Kiara Advani के वेडिंग वेन्यू पर 5 फरवरी को पहुंचने की बातें कही जा रही थीं। हालांकि Kiara Advani पहले ही वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होती नज़र आ रही हैं। बता दें कि यह कपल राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फेरे लेगा। खबरों की मानें तो संगीत सेरेमनी में ज्यादातर गाने Sidharth Malhotra और Kiara Advani की फिल्मों के ही होंगे। शादी में करण जौहर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, कटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और सलमान खान समेत ढेरों मेहमानों के पहुंचने की खबर है। शादी में कुल 125 गेस्ट शरीक होंगे।

Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की तारीख 6 फरवरी बताई जा रही है। वहीं Kiara Advani की पिक्चर को देखकर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- शादी से पहले वाली स्माइल। एक फैन ने लिखा- ग्लोइंग स्किन कमाल लग रही है। कई अन्य फैंस ने भी कियारा आडवाणी के लुक्स और उनकी चार्मिंग-ग्लोइंग स्किन की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें – दुनिया के 22 देशों के शीर्ष नेताओं को पीछे छोड़ 1 नंबर पर काबिज़ हुए PM Modi

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है