Bollywood की एक्ट्रेस Kiara Advani और एक्टर Sidharth Malhotra की शादी हो चुकी है और अब इस कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। 7 फरवरी को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। Kiara Advani ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, अब उनकी परमानेंट बुकिंग हो गई है।
शादी में Kiara Advani ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना। वहीं Sidharth Malhotra ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में हैं। कियारा ने कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे की ओर हाथ जोड़े हुए हैं। दूसरी फोटो में कपल हंस रहा है और आखिरी फोटो में सिद्धार्थ Kiara Advani के गाल पर किस कर रहे हैं।
Kiara Advani ने कैप्शन में लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम आपके आशीर्वाद और प्यार के साथ इस यात्रा को शुरू करना चाहते हैं।’ Kiara Advani के पोस्ट पर सिनेमा जगत के कलाकारों और फैन्स लगातार बधाइयां दे रहे हैं। सामंथा रुथ प्रभु, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, सोफी चौधरी, पुनीत मल्होत्रा, शशांक खेतान, मल्लिका दुआ सहित अन्य ने उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि Sidharth Malhotra ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी की यही फोटोज पोस्ट की हैं। उनके पोस्ट में Kiara Advani उनके गाल पर उन्हें किस कर रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें – Hajj 2023: नई नीति मुताबिक 50 हजार रुपये सस्ती होगी हज यात्रा, नहीं देनी होगी फॉर्म की फीस
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है