Bollywood की एक्ट्रेस Kiara Advani और एक्टर Sidharth Malhotra 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज शाम के संगीत कार्यक्रम में ये दोनों जमकर डांस करने वाले हैं। दोनों अपने मेहमानों के लिए आज जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में वेलकम लंच होस्ट करने वाले हैं। उसके बाद शाम को संगीत का कार्यक्रम होगा। शादी में 100 से 125 मेहमानों के पहुंचने की ख़बर है।
Kiara Advani और Sidharth Malhotra शादी की गेस्ट लिस्ट में Karan Johar, Shahid Kapoor, Mira Rajput, Manish Malhotra, Varun Dhawan और Vicky Kaushal के नाम शामिल हैं। सुपरस्टार सलमान खान भी इस शादी में पहुंच सकते हैं।
आज शाम के संगीत कार्यक्रम से पहले Kiara Advani और Sidharth Malhotra का डांस फ्लोर पर थिरकने का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कियारा शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस कॉमेंट करके पूछ रहे हैं कि संगीत हो गया क्या? कुछ नेटिजंस यह तुक्का लगा रहे हैं कि यह किसी पार्टी का वीडियो है। असल में यह इनके किसी दोस्त की शादी का पुराना वीडियो है।
Memory lane: When groom to be @SidMalhotra and bride to be @advani_kiara were grooving together on dance floor 🕺💃 #SidharthKiaraWedding #SidKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi #SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/FGlW7WZiPU
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 5, 2023
शादी में करण जौहर और शाहिद कपूर के ‘डोला रे डोला’ सॉन्ग पर डांस करने की खबर है। शादी में अवधी और रॉयल राजपुताना फूड सर्व किया जाएगा। राजस्थानी के साथ-साथ पंजाबी खाना भी होगा। शादी में दाल बाटी चूरमा (8 तरह का चूरमा और 5 तरह की बाटी) सर्व किए जाएंगे। आज सूर्यगढ़ फोर्ट में कपल एक बेहतरीन लंच कोर्टयार्ड में होस्ट करेगा।
यह भी पढ़ें – भूकंप के झटकों से Turkey और Syria में हुई भीषण तबाही, कई इमारतें ढही
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है