घर से निकलते वक़्त साथ में रखें छाता, Delhi-NCR में आज भी बारिश का अलर्ट

0
311

मई का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में Delhi-NCR समेत देश के कई अन्य राज्यों में हो रही बारिश ने लोगों को सरप्राइज़ कर दिया है। मौसम विभाग ने Delhi में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज भी Delhi के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज़ हवाएं चलने का भी अनुमान है।

Delhi में तीन-चार दिन बादल और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को मई में हल्की ठंड का ऐहसास हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार (3 मई) को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। बुधवार की सुबह आसमान में बादलों का डेरा रहा।

एक तरफ Delhi-NCR में मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं केदारनाथ में खराब मौसम की वजह से एक दिन की यात्रा भी रोक दी गई है। दरअसल यहां लगातार बर्फबारी हो रही है इस वजह से एक दिन के लिए यात्रा रोक दी गई है। Delhi के अलावा राजस्थान में भी तीन दिन तक आंधी और वज्रपात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। केरल और हिमाचल प्रदेश के कई कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें – Gay Marriage को नहीं मिली मंज़ूरी, सरकार ने SC से कमेटी बनाने का किया वादा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है