आजकल मार्किट में तरह तरह का Atta मिलता है। बहुत से लोग तो, जो पैकेट अच्छा लगता है उसको ही खरीद लेते हैं। काफी लोगों को तो पता ही नही होता कि कौनसा Atta उनके और उनके परिवार के लिए सही है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही मसला है तो आज हम आपको इसके बारें में जानकारी बताते हैं जिससे आपको मार्किट में जाकर सोचना नही पड़ेगा कि कौनसा Atta खरीदें।
रोटियां तो हर घर में बनती हैं लेकिन कई बार हम मार्केट में मिल रहे खुले हुए आटे का इस्तेमाल करते हैं। खुला हुआ Atta हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। इसमें कई प्रकार की मिलावट होती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। ऐसे में आप अगर अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो बाज़ार में मिल रहे इन पैकेट वाले आटे का इस्तेमाल करिए।
Fortune Chakki Fresh Atta –
- यह फ्रैश चक्की Atta है।
- यह गेहूं का शुद्ध आटा है, जिसमें किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं की गई है।
- इस आटे से बनी हुई रोटी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पोषण से भरी हुई होती है।
Nature Fresh Sampoorna Chakki Atta –
- इस आटे से बनी हुई रोटियां बहुत ही मुलायम होती है।
- इसको आप अपने परिवार को खिलाकर उनका दिल जीत सकते हैं।
- यह शुद्ध, कोलेस्ट्रोल फ्री और ट्रेडिशनल चक्की में पीसा हुआ गेहूं का आटा है।
Pillsbury Multi Grain Atta –
- 100% शुद्ध होल ग्रेंस से बना हुआ यह Atta फाइबर के गुणों से भरपूर है।
- इस से बनी हुई रोटियां बहुत ही मुलायम और खाने में स्वादिष्ट होती हैं।
- इस मल्टीग्रेन Atta में 7 ग्रेंस के पोषण तत्व है। जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
Organic Tattva Wheat Flour –
- न्यूट्रिशन और फाइबर से भरा हुआ यह 100% शुद्ध Organic Atta है।
- ये चुनिंदा गेहूं के दानों से पिसा हुआ आटा है।
Aashirvaad Atta with Multigrains –
- यह मल्टीग्रेन के गुणों वाला Aashirwad Atta है।
- इस आटे में चना, ओट्स, मक्का, गेहूं और सोया मिला हुआ है, जो आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।
- फाइबर के गुणों से भरपूर इस आटे से बनी रोटियां बहुत ही सॉफ्ट होती है।
यह भी पढ़ें – लहसुन-प्याज के बिना बनी हो सब्ज़ी, तो Besani Mirch खाने का बढ़ा देगी ज़ायका
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है