Karva Chauth 2022: पति की लंबी आयु के लिए पत्नियां ऐसे करें पूजा, जानें महत्व

0
1376

Karva Chauth जिसकी मान्यता है कि इस दिन पत्नी अपने पति के लंबी उम्र के लिए करवा माता का व्रत करती हैं। Karva Chauth का व्रत इस बार 14 अक्टूबर को पड़ रहा है, यह व्रत पति और पत्नी के बीच रिश्तों में गहराई वाला व्रत है। Karva Chauth की तैयारी एक-दो दिन पहले से ही होने लगती है। इस व्रत के लिए सारी पूजन सामग्री को इकट्ठा करके घर के मंदिर में रख लें। Karva Chauth का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। Karva Chauth का व्रत केवल सजने संवरने का ही पर्व नहीं है, बल्कि करवा माता में पूरी तरह से आस्था रखकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह त्यौहार है।

Karva Chauth के दिन दोपहर में करवा माता की पूजा करने के बाद रात को चंद्र देव का दर्शन किया जाता है। हर व्रत की तरह इसके भी कुछ नियम व कानून हैं। जिनका पालन करना जरूरी होता है। आप भी अगर ये व्रत रख रही हैं तो सरगी में आप सेवईं या खीर खा सकती हैं। यह दूध की बनती है और दूध में प्रोटीन होता है। दिनभर अपने शरीर में प्रोटीन बनाए रखने के लिए करवाचौथ की शुरुआत सेवई खाकर जरूर करें।

सरगी में मिठाइयां, मठरी, सेवइयां या फिरनी, सूखे मेवे, नारियल, पूरी या परांठे, कढ़ी और एक गिलास जूस या नारियल का पानी शामिल करना चाहिए। फल बहुत जल्दी पच जाते हैं लेकिन कम समय में जरूरी पोषण और ऊर्जा के लिए ये जरूरी हैं। रोटी के साथ हरी सब्जी और सलाद जरूर लें, यह भी दिन भर ऊर्जा देने के साथ ही पोषण की आपूर्ति करेगा।

यह भी पढ़ें – Navratri 2022: व्रत में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए Diet Plan में इन चीज़ों को करें शामिल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है