Kartik Aaryan का वेडिंग वीडियो हुआ लीक, फेरे लेते हुए इमोशनल नज़र आए कार्तिक

0
248

दूल्हा बनकर सभी लोग खुश होते हैं लेकिन Bollywood एक्टर Kartik Aaryan तो इमोशनल हो गए हैं। दरअसल Kartik Aaryan का वेडिंग वीडियो लीक हो गया है जिसमें वो फेरे लेते हुए नज़र आ रहे हैं। असल में Kartik Aaryan एक फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें वो दूल्हा बने हुए नज़र आए हैं। Kartik Aaryan और एक्ट्रेस Kiara Advani की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है और ऐसे में एक बार फिर से ये दोनों अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं।

Kartik Aaryan और कियारा जल्दी ही फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नज़र आएंगे और इस बीच फिल्म के शूटिंग सेट से एक सीन लीक हो गया है। सत्यप्रेम की कथा से कार्तिक- कियारा का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक-कियारा मंडप के फेरे ले रहे हैं और काफी इमोशनल दिख रहे हैं। वीडियो में Kartik Aaryan ने शेरवानी के साथ ही पगड़ी पहनी हुई है, जबकि कियारा लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ ही लाल दुपट्टा भी ले रखा है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म से बतौर निर्देशक समीर का बॉलीवुड डेब्यू है। याद दिला दें कि पहले इस फिल्म का नाम सत्यनारायण की कथा था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। वहीं Kartik Aaryan और कियारा आडवाणी इससे पहले फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ नजर आ चुके हैं, जो सुपरहिट साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें – बारिश भी नहीं रोक सकी Ashok Gehlot के इरादों को,जनता भी सुनती रही भाषण

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है