नई फिल्म की शूटिंग से पहले उत्साहित नज़र आए कार्तिक आर्यन
कोरोना काल में हर चीज़ में मंदी देखने को मिल रही है। सिनेमाघर भी पूरी तरह नहीं खुल पा रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स लगातार फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ लोगों को एक बार फिर से दीवाना बनाने आ रहे हैं। जल्द ही वह अपनी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1334440617191956480
कार्तिक आर्यन ने अपने Social Media अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर कर बताया है कि फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है। कार्तिक आर्यन ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘मुंह हाथ धोके… धमाका शुरू करते हैं… अगले हफ्ते से।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द अक्षय कुमार कियारा आडवाणी के साथ ‘भूल भुलैया 2’ और जाह्नवी कपूर के साथ ‘दोस्ताना 2’ में नजर आने वाले हैं।
कार्तिक ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत साल 2011 में फिल्म निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की। इस फिल्म का पार्ट 2 भी रिलीज हुआ, कार्तिक आर्यन ने अपने शानदार अभिनय और डायलॉग्स से सभी का दिल जीत लिया। कार्तिक आर्यन ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ‘गेस्ट इन लंदन’ जैसी कई हिट फिल्मों में दिखाई दिए।
अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारें में उन्होंने बेहद फनी अंदाज में Social Media पर खुलासा कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म का ऐलान उन्होंने हाल ही में अपने बर्थडे के मौके पर किया था। इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे।
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है