Bollywood एक्टर Kartik Aaryan इन दिनों काफी बिज़ी रहते हैं। लगातार शूटिंग के चलते उन्हें अपने लिए भी टाइम नहीं मिल पाता है। Kartik Aaryan से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस परेशान हो सकते हैं। एक लाइव स्टेज शो के दौरान Kartik Aaryan को चोट गई लगी है। Kartik Aaryan एक लाइव स्टेज शो में डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी उनका एंकल (एड़ी/टखना) मुड़ गया, जिसके चलते उन्हें चोट लग गई।
चोट के बाद Kartik Aaryan करीब 20-30 मिनट तक तेज़ दर्द में रहे, लेकिन शांत रहे। रिपोर्ट् के मुताबिक कार्तिक आर्यन अब पहले से बेहतर हैं। सूत्र के हवालें से बताया गया है कि, ‘कार्तिक आर्यन इवेंट का क्लोजिंग एक्ट परफॉर्म कर रहे थे और भूल भुलैया 2 से अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे, तभी उनका एंकल मुड़ गया, और वो पैर तक नहीं हिला पा रहे थे। कार्तिक का एंकल ऐसा मुड़ा कि उनका पैर हवा में ही रह गया और वो उसे दोबारा स्टेज तक पर नहीं रख पा रहे थे। शुरुआत में सभी को लगा कि Kartik Aaryan प्रैंक कर रहे हैं, लेकिन तुरंत ही सभी समझ गए कि उन्हें चोट लगी है।’
Kartik Aaryan अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी क्यूट स्माइल और बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक आर्यन हर फिल्म या गाने में ऐसा डांस करते हैं, जो ट्रेंड होने लगता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कार्तिक करीब 20-30 मिनट तक उस तेज दर्द में ही रहे, जब तक मेडिकल हेल्प नहीं आई। सूत्र ने कहा, ‘मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपिस्ट ने कार्तिक के एंकल की जांच की और उसके बाद उन्हें आराम मिला। इसकी बाद कार्तिक को उनकी वैन में पहुंचाया गया, हालांकि कार्तिक उस वक्त भी दर्द में थे। हैरानी और सबसे बड़ी बात ये है कि हम सभी परेशान थे, लेकिन कार्तिक एक दम शांत थे।’रिपोर्ट के मुताबिक अब कार्तिक पहले से बेहतर हैं।
यह भी पढ़ें – बहन की शादी में Ananya Panday ने पहनी साड़ी, सामने आईं दीदी-जीजा की तस्वीरें
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है