Kartik Aaryan ने किया अपनी शादी का ऐलान, कहा – ‘शादी का लड्डू खाकर देख ही लूं’

0
190

Bollywood एक्टर Kartik Aaryan एक कामयाब एक्टर माने जाते हैं। अब जबकि उनका करियर चमक ही गया है तो वो भी अपना घर बसाना चाहते हैं। Kartik Aaryan ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक इवेंट का है, जहां Kartik Aaryan काफी मज़ेदार अंदाज़ में अपनी शादी की बात करते दिख रहे हैं।

Kartik Aaryan कहते हैं कि बॉलीवुड में एक के बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं, सारे घोड़ी चढ़ रहे हैं, सबके विकेट गिर रहे हैं। लेकिन एक विकेट अब तक नहीं गिरा। Kartik Aaryan के इस वीडियो ने उनके फैन्स को काफी एक्साइटिड कर दिया है।

Kartik Aaryan ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन, जी सिने मंच के स्टेज पर ढोल-नगाड़ों के साथ एंट्री करते हैं और अपनी शादी का ऐलान करते हैं। कार्तिक कहते हैं, ‘हंसते-हंसते, सबको नमस्ते। आप सब सोच रहे होंगे मैं यहां बैंड बाजा लेकर क्यों आया हूं। तो जवाब है- FOMO, फियर ऑफ मिसिंग आउट। अब देखिए ना बॉलीवुड में एक बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं, सारे घोड़ी चढ़ रहे हैं, सबके विकेट गिर रहे हैं। लेकिन एक विकेट अब तक नहीं गिरा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

वीडियो में आगे Kartik Aaryan कहते हैं, ‘ऐलिजिबल सिंगल क्लब में आखिर रह कौन गया। मैं, लेकिन अब मौसम बदल रहा है। ये सख्त लौंडा भी पिघल रहा है। मैंने भी सोचा शादी का लड्डू खाकर देख ही लेता लूं। प्यार का पंचनामा तो कर लिया, अब शादी का पंचनामा भी कर लेता हूं। इसलिए सबके सामने जी सिने मंच को साक्षी मानकर आज मैं अपने सारे फैंस और इंडस्ट्री को ये न्यूज देना चाहता हूं कि मैं, कार्तिक आर्यन शादी करने जा रहा हूं।’ Kartik Aaryan की बातों से अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद सेलिब्रिटीज खूब हंसते हैं।

यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi के आवास पर पहुंची पुलिस तो Ashok Gehlot बोले -‘इनकी हिम्मत कैसी हुई’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है