Karnataka Government: सिद्धारमैया बने CM तो डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

0
196

बीजेपी की काफी कोशिशों के बाद भी Karnataka की जनता ने कांग्रेस पार्टी को ही चुना। कांग्रेस पार्टी के लिए ये सफर आसान नहीं रहा और आख़िरकार Karnataka से दिल्ली तक एक हफ्ते चली उठा-पटक के बाद कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में सरकार बना ली। सिद्धारमैया के साथ डिप्टी डीके शिवकुमार सहित आठ मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

मंच पर कांग्रेस ने विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश भी की लेकिन, पार्टी पर परिवारवाद के सवाल फिर उठने लगे हैं। उदयपुर चिंतन शिविर में पार्टी ने एक पद-एक टिकट का फॉर्मूला अपनाने को कहा था। खुद राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इसकी पैरवी की। तो क्या इस वादे के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को मंत्री बनाकर पार्टी ने अपने ही नियमों को ताक पर रख दिया? पार्टी नेताओं का मानना है कि इसकी भी काट ढूंढ ली है।

विपक्षी नेताओं के जमघट के बीच सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर डीके शिवकुमार सहित मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक और सात अन्य लोग मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल हुए। प्रियांक के अलावा डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड ज़मीर अहमद खान कैबिनेट में शामिल हुए।

कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर चिंतन शिविर में ऐलान किया था कि वह एक पद-एक टिकट फॉर्मूला अपनाएगी। इतना ही नहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी इसका समर्थन किया था और ऐलान किया था कि पार्टी का हर नेता इस नियम के अनुसार ही चलेगा। ऐसे में क्या कर्नाटक में परिवारवाद नियमों पर भारी पड़ गया? मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को कर्नाटक कैबिनेट में जगह दी गई। वहीं कांग्रेस नेताओं का मानना है कि पार्टी में एक पद-एक टिकट फॉर्मूले का नियम बरकरार है। हालांकि चिंतन शिविर में पार्टी ने साफ किया था कि अगर कोई नेता दल में पांच साल या इससे ज्यादा वक्त तक अपनी सेवा जारी रखता है तो उसे पद दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस बदलाव के साथ पार्टी ने बड़े नेताओं के बेटों के लिए रास्ता साफ किया है। इसी के तहत खड़गे के बेटे को कर्नाटक कैबिनेट में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें – RBI के ऐलान से ₹2000 के नोट पर लगी रोक, दुकानदारों ने अभी से नोट लेने से किया मना

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है