Bollywood के स्टार्टस जब कहीं भी जाते हैं तो भीड़ उन्हें देखने के लिए रुक जाती है वहीं फिल्ममेकर Karan Johar कहीं जाते हैं तो ऐसे भाव खाते हैं जैसे भीड़ उन्हें खा ही जाएगी। हालांकि हकीक़त कुछ और ही है भीड़ उनके पास जाती भी नहीं है। बावजूद इसके Karan Johar इतनी तेज़ी में निकलते हैं कि नियम भी फॉलो नहीं करते।
हमेशा से बॉलीवुड सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक वायरल होते रहते हैं। एयरपोर्ट पर पपराजी सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद करते हैं और फिर उनकी तस्वीरे सामने आती हैं। मंगलवार (21 मार्च) को Karan Johar मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। करण वैसे भी अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं। ऐसे में जब उनका यह वीडियो सामने आया तो लोगों ने फिर से उन्हें खरीखोटी सुनाई।
View this post on Instagram
जानें, पूरा मामला
दरअसल करण एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन वह बिना टिकट चेक कराए ही अंदर चले जा रहे थे। वायरल वीडियो में Karan Johar अंदर जाते हुए दिखते हैं तभी पुलिस उन्हें रोकती है और उनसे टिकट दिखाने के लिए कहा जाता है। करण बैग से कुछ पेपर्स निकालते हैं और उसे पुलिस अधिकारी को दिखाते हैं। इसके बाद वह अंदर जाने के लिए फिर से आगे बढ़ते हैं। Karan Johar ने इस मौके पर ब्लैक टीशर्ट के ऊपर व्हाइट जैकेट पहना है और ब्लैक लूज पैंट कैरी किया। साथ ही उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगा रखे थे।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘इन लोगों को ऐसा लगता है कि इन्हें डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नियम तो नियम होते हैं। हद्द है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘वह अपने एयरपोर्ट कैटवॉक में इतने बिजी हैं कि सिक्योरिटी वाले को पेपर्स ही दिखाना भूल गए।‘ एक अन्य ने कहा, ‘वाह पुलिस चाचा वाह।‘ एक ने कमेंट किया, ‘खुले में बेइज्जती। सोच रहा था ऐसे ही जाने देगा अंदर इसके बाप ने खरीद लिया है पूरा एयरपोर्ट।‘
यह भी पढ़ें – विधानसभा में CM Kejriwal ने कहा – PM Modi से नहीं लड़ना,आप ही प्रभु हो,आप ही सबकुछ हो
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है