Kanjhawala Case :अंजली की दोस्त निधि जा चुकी है जेल, गांजे के साथ हुई थी गिरफ़्तार

0
363

नए साल के कई दिन बीत चुके हैं लेकिन Kanjhawala Case का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। Delhi के Kanjhawala Case ने पूरे देश के लोगों को दहला कर रख दिया है। अंजली मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अंजली की दोस्त निधि का एक केस में ड्रग कनेक्शन सामने आया है। आगरा की GRP Police ने दो साल पहले यानी 2020 में निधि को जेल भेजा था, और उसके पास से गांजा भी बरामद किया था।

जानें, क्या था मामला

हादसे के दिन Delhi सुल्तानपुरी में अंजली के साथ एक्टिवा पर सवार युवती निधि थी। उसी निधि को 6 दिसंबर 2020 को गांजे के साथ जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया था। उस समय निधि के साथ दो युवक भी थे, समीर और रवि। यह दोनों भी दिल्ली के अमर विहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों से तीस किलो गांजा भी बरामद किया था, और तीनो पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था।

निधि तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर Delhi जा रही थी। निधि के साथ के उसके दो साथी समीर और रवि भी शामिल थे, तभी GRP आगरा कैंट ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उसे गांजे के साथ पकड़ लिया था। जीआरपी कैंट ने उसके साथ दो साथी युवकों से 20 किलो गांजा और निधि से 10 किलो गांजा बरामद किया था, जिसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस समय निधि ने बताया था कि वह दिल्ली निवासी दीपक के कहने पर तेलंगाना से गांजा लेकर आ रही थी। निधि Delhi के सुल्तानपुरी की रहने वाली है।

घटना के वक्त अंजलि के साथ निधि थी। Delhi Police के द्वारा निधि से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया की निधि नाम की युवती 6 दिसंबर 2020 में गांजा तस्करी के मामले में जीआरपी आगरा कैंट में पकड़ी गई थी। उसे जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया था लेकिन यह वही लड़की है, अभी इसकी पुष्टि जीआरपी कर रही है, क्योंकि Delhi Police ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। उस समय निधि को के साथ उसके साथियों को जेल भेज दिया था। 15 जनवरी 2021 को निधि को जमानत मिल गई थी, और 31 जनवरी 2021 को इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई थी।

यह भी पढ़ें – Kanjhawala Case : सामने आए Shah Rukh Khan, अंजलि के परिवार के लिए किया ये काम

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है