‘Pathaan’ के समर्थन में आईं Kangana Ranaut, कहा – इस तरह की फिल्में ज़रूर चलनी चाहिए

0
185

Bollywood में काफी वक़्त से फ्लॉप फिल्मों की बाढ़ सी आई हुई थी जिसे अब Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Pathaan’ ने रोक दिया है। लगातार विवादों में रहने के बाद भी फिल्म सभी को पसंद आ रही है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें सेलेब्स फिल्म की तारीफ करते दिख रहे हैं। Bollywood की क्वीन Kangana Ranaut भी अब फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रही हैं।

फिल्म ‘Pathaan’ ने अपनी ओपनिंग के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद से केवल कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि लोगों को खुश करने के मामले में भी शाहरुख खान की फिल्म ने रिकॉर्ड ही कायम किया है। फिल्म के लिए दीवानगी बढ़ रही है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फैंस के अलावा अब फिल्म को चाहने वालों में कई सेलेब्स के भी नाम हैं।

Kangana Ranaut ने कहा, पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए। Kangana Ranaut ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रैप-अप पार्टी में पठान के बारे में बात की। अपने इमरजेंसी के सह-कलाकार अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ मीडिया से बात करते हुए, Kangana Ranaut ने कहा कि वह चाहती हैं कि फिल्म निश्चित रूप से काम करे।

अनुपम खेर ने यह भी कहा, पठान एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है। बता दें कि इनके अलावा करण जौहर ने भी फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि किंग खान कहीं नहीं गए हैं वो बस इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – 27 अप्रैल को खुलेंगे Badrinath Dham के कपाट, जानें जोशीमठ से कैसे होगी यात्रा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है