अपने सामने सपनों का आशियाना गिरते हुए देखकर शायद ही किसी को अच्छा लगे। Uttarakhand के Joshimath में सभी लोग इस वक़्त बेहद परेशान हैं। जिस घर में कभी खुद को मेहफ़ूज़ समझते थे वहीं रहना अब मुश्किल हो गया है। जाएं तो आख़िर कहां जाएं। जान बचाना भी ज़रूरी है। Joshimath आपदा के प्रभावितों के विस्थापन और पुनर्वास के लिए सरकार ज़्यादा से ज़्यादा मुआवज़ा देगी, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं।
CM Pushkar Singh Dhami ने गुरुवार को Joshimath में मुआवजा और पुनर्वास निर्धारण के लिए गठित समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता में यह आश्वासन दिया। CM Dhami ने कहा कि समिति और स्थानीय लोग मिलकर संयुक्त रूप संपत्तियों की बाजार दर तय करेंगे। इसके बाद सरकार सभी प्रभावित परिवारों को बेहतर से बेहतर मुआवज़ा देगी। CM Dhami ने कमेटी के सदस्यों के साथ पुनर्वास और मुआवज़ा राशि पर विस्तार से चर्चा की। कमेटी द्वारा तय किए जा रहे फार्मूले की जानकारी ली।
CM Dhami ने कहा कि फरवरी में औली में विंटर गेम्स होने है। कुछ महीने बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। सभी यह भी देखना होगा कि Joshimath से बाहर कोई गलत संदेश न जाए। सरकार की ओर से अधिकतम जो हो सकता है, वह किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुआवजे और विस्थापन को राय जानी। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद सीएम ने कहा कि सरकार की Joshimath और भू-धंसाव प्रभावित लोगों को सुरक्षित भविष्य देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपदा से प्रभावित लोगों को मानसिक रूप से भी सबल बनाना है।
यह भी पढ़ें – Sharad Yadav Died: 75 साल की उम्र में जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है