Kanpur मामले में JCB ड्राइवर अरेस्ट, एक्शन में आई Yogi सरकार

0
183

अतिक्रमण करना जुर्म है लेकिन इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं कि किसी की जान ले ली जाए। Kanpur देहात में अतिक्रमण के नाम पर घर गिराने की कार्रवाई के दौरान खुद को कमरे में बंद करने वाली मां-बेटी के जिंदा जल जाने के मामले में अब योगी सरकार एक्‍शन मोड में है। इस मामले में जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kanpur मामले में प्रथम दृष्‍टया जांच के बाद एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और लेखपाल अशोक सिंह को सस्‍पेंड कर दिया गया है। कुल 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है। इसके पहले मंगलवार को स्‍थानीय लोगों ने घटना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कल अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई थी। आरोप है कि जेसीबी से छप्पर गिराने के दौरान मां-बेटी दब गईं जिसमें जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्‍याप्‍त है। परिवारजनों और ग्रामीणों ने पांच करोड़ मुआवजे, सरकारी नौकरी और जमीन के पट्टे की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया। उधर, दूसरे पक्ष के लोग गांव से भागे हुए हैं। बता दें कि सोमवार को Kanpur देहात के रूरा थाने के मड़ौली गांव में सोमवार को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में पुलिस और राजस्व कर्मियों के साथ गांव के कृष्ण गोपाल दीक्षित की झोपड़ी के पास लगे सरकारी हैंडपंप और मंदिर तोड़ने के साथ ही उसकी झोपड़ी को जेसीबी से ढहा दिया गया था।

ढहाए गए छप्पर में लगी आग से अंदर मौजूद पत्नी प्रमिला दीक्षित (उम्र 44 वर्ष) और बेटी नेहा ( उम्र 22 वर्ष) आग में जिंदा जल गईं। कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे। हादसे से वहां अफरा-तफरी के दौरान एसडीएम, पुलिस, राजस्व और पुलिस कर्मी भाग निकले थे। अफसरों की छानबीन के बाद देर रात बेटे शिवम की तहरीर पर एसडीएम मैथा सहित 38 के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास, आग लगाने सहित कई गंभीर धाराओं में देर रात रूरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले में लेखपाल पर आग लगाने और एसओ रूरा पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिवारजनों ने पांच करोड़ का मुआवजा, दोनों बेटों के नाम 5-5 बीघा जमीन का पट्टा किए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को शव नहीं उठने दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को बुलाए जाने की मांग भी की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कानपुर देहात की घटना पर दुख जताते हुए डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि इस मामले में किसी को भी बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि अफसर हों या कर्मचारी यदि दोषी पाए गए तो सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – ‘Bigg Boss 16’ के विनर का नाम सामने आते ही फैंस ने लगाया बिग बॉस पर बायस्ड का ठप्पा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है