कई फिल्मों की नाकामयाबी के बाद Bollywood के किंग खान अब अपनी तारीफ सुनकर खुश हैं। इस वक़्त फिल्म ‘Jawan’ का प्रीव्यू वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। वहीं कुछ प्रीव्यू वीडियो में दिखाए गए शाहरुख खान के लुक्स को देखकर उत्साहित हो गए हैं। ऐसे में अब सलमान खान ने फिल्म के प्रीव्यू वीडियो पर रिएक्ट किया है।
भाईजान ने इंस्टग्राम पर फिल्म ‘Jawan’ का प्रीव्यू वीडियो को शेयर करते हुए खूब तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान से एक वादा भी कर डाला है। जिसे वो हर हाल में पूरा करना चाहते हैं। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। यह एक ऐसी फिल्म है जिसका मजा हमें सिनेमाघरों में ही लेना चाहिए। मुझे यकीन है कि मैं इस फिल्म को सिनेमाघरों में पहले दिन ही देखूंगा। मजा आअहह गया वाह्ह्ह्ह्ह..।”
View this post on Instagram
जब कभी भी शाहरुख खान सलमान के साथ नज़र आते हैं तो फैंस को इन्हें साथ में देखकर काफी मज़ा आता है। बता दें कि सलमान खान ने शाहरुख खान की थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ में कैमियो किया था। वहीं अब शाहरुख खान, सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो करने वाले हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर के दिन रिलीज़ होगी। फैंस को ‘टाइगर 3’ के रिलीज़ होने का भी बेसब्री से इंतज़ार है।
यह भी पढ़ें – Kajol ने पैपराजी कल्चर को बताया एक ‘पेंडुलम’, जो एक बार शुरू होता है तो…
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है