हर फिल्म में हीरो को पसंद किया जाता है वहीं उनके साथ में काम करने वाले सपोर्टिंग एक्टर भी किसी से कम नहीं होते हैं। फिल्म को हिट कराने में सपोर्टिंग एक्टर का भी योगदान होता है। ऐसे ही एक सपोर्टिंग एक्टर Javed Khan Amrohi (जावेद खान अमरोही) भी थे। ‘लगान’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता Javed Khan Amrohi का निधन हो गया है। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Javed Khan Amrohi की मौत किस वजह से हुई अभी इसका पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अभिनेता के निधन से बॉलीवुड और उनके फैन्स में शोक की लहर है। एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने फेसबुक पर उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘जावेद खान सर को श्रद्धांजलि। बेस्ट एक्टर, सीनियर आर्टिस्ट, IPTA के सक्रिय सदस्य।‘
Javed Khan Amrohi मुंबई में पैदा हुए। उन्होंने करीब 150 हिंदी फिल्मों में काम किया। फिल्मों में साइड किरदारों के अलावा वह कैमियो रोल भी दिखे। जावेद खान अमरोही की आखिरी बड़ी फिल्म ‘सड़क 2‘ थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की मुख्य भूमिका थी। बता दें कि जावेद खान अमरोही को ‘लगान‘ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। ‘लगान‘ में उनका डायलॉग ‘जीत गए हम‘ आज भी सभी को याद है। उनकी अन्य यादगार फिल्मों में ‘अंदाज अपना अपना‘,‘फिर हेरा फेरी‘ और चक दे इंडिया है। Javed Khan Amrohi ने टीवी सीरियल ‘मिर्जा गालिब‘ में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें – Valentine’s Day पर Kiara Advani पर दिखा Sidharth की मोहब्बत का सुरूर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है