आज की तारीख़ हमेशा याद रखी जाएगी। आज (26 मार्च) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बड़ी सफल लॉन्चिंग की है। रविवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से देश का सबसे बड़ा रॉकेट ‘LVM3’ लॉन्च किया गया। खास बात यह है कि यह रॉकेट अपने साथ 36 सैटेलाइट लेकर गया है।
ISRO और वनवेब ने 72 सैटेलाइट लॉन्च करने को लेकर समझौता किया है। इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को 36 सैटेलाइट लॉन्च किए गए थे। बता दें कि इस रॉकेट की लंबाई 43.5 मीटर है। वेबवन ग्रुप कंपनी ब्रिटने की है और इसने ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया था। इस लॉन्चिंग के साथ ही वेबवन कंपनी के 616 उपग्रह अंतरिक्ष में पहुंच चुके हैं। ISRO ने इस साल यह दूसरी लॉन्चिंग की है।
यह रॉकेट रविवार सुबह 9 बजे लॉन्च किया गया। इसके लिए एक दिन पहले ही काउंटडाउन शुरू कर दिया गया था। ISRO के मुताबिक यह रॉकेट पृथ्वी की 450 किलोमीटर सर्कुलर ऑर्बिट36 वनवेब जेन-1 सैटेलाइट स्थापित करेगा जिनका कुल वजन 5805 किलो है। एमवीएम3 इससे पहले पांच बार सफलतापूर्वक लॉन्च किया जा चुका है। चंद्रयान-2 अभियान में भी इसी का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें – भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey का निधन, होटल में मिला शव
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है