भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं लिहाजा सीरीज के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. वहीं अगर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो फिर वे 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। दरअसल इशांत शर्मा हाल ही में चोट की वजह से 5 टेस्ट मैच नहीं केल पाए थे लेकिन अब वो कपिल देव के बाद देश की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं
बता दें कि इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए थे। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले इशांत छठे भारतीय तेज गेंदबाज हैं इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढ़ाका में की थी। उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे थे. बता दें कि भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। उनके अलावा राहुल द्रविड़ ने 163, वीवीएस लक्ष्मण ने 134, अनिल कुंबले ने 132, कपिल देव ने 131, सुनील गावस्कर ने 125, दिलीप वेंगसरकर ने 116, सौरव गांगुली ने 113, वीरेन्द्र सहवाग और हरभजन सिंह ने 103-103 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: इस देश के क्रिकेटरों ने लिया सबसे पहले Corona Vaccine
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है