महंगाई के वक़्त में हर इंसान दो रुपए बचाना चाहता है लेकिन आपको सुनकर अजीब लगेगा कि बिना किसी मेहनत के एक शख्स IPS अधिकारी को ही चूना लगा गया। पुलिस का काम समाज में न्याय और शासन व्यवस्था को लागू करना है, मगर उसके साथ ही कोई ठगी कर जाए तो कैसा लगेगा। ऐसा ही एक वाकया हुआ है जहां एक IPS अधिकारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इस बारे में खुद IPS अधिकारी अरुण बोथरा ने शेयर किया है।
जानें, पूरा मामला
इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कैसे डोसा खाने गए अरुण के साथ किसी ने धोखाधड़ी कर एक्स्ट्रा बिल उनके नाम पर चिपका दिया। दरअसल अरुण ने एक रेस्तरां में डोसा ऑर्डर किया। जब उन्होंने इसका बिल मंगवाया तो उनके होश फाख्ता हो गए। एक डोसा के ऑर्डर पर उन्हें दो डोसा का बिल मिला। जब उन्होंने वेटर से इस बारे में पूछा तो पता चला कि सामने वाले टेबल पर मौजूद शख्स ने खुद को पुलिसवाले के साथ वाला बता कर डोसा ऑर्डर किया और बिना बिल चुकाए ही फरार हो गया।
Went to a restaurant alone to have a dosa. Was puzzled to see the bill that mentioned two dosa.
On asking the waiter said one person sitting on other side took a masala dosa saying that he was accompanying me. He had left by the time bill came.
🙄🙄🙄
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) May 8, 2023
पूरी घटना के बारे में बताते हुए अरुण के ट्वीट में कहा गया, “मैं अकेले रेस्टोरेंट में डोसा खाने गया था। बिल देखा तो हैरान रह गया, उसमें दो डोसे की कीमत लिखी हुई थी। जब वेटर ने पूछा तो उसने कहा कि टेबल के दूसरी तरफ वाले आदमी ने मसाला डोसा खाया, क्योंकि वह मेरे साथ था! बिल आने से पहले वह व्यक्ति चला गया।”
एक शख्स ने मजाक में कमेंट किया, “अगली बार हमें भी बुलाएं…” एक अन्य यूजर ने कहा कि फ्री में डोसा खाने वाला सीसीटीवी फुटेज चेक करके पकड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Supreme Court ने मांगा जवाब – ‘मिड-डे मील में बच्चों को क्यों नहीं दे रहे चिकन-मटन’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है