IPL 2023 : KL Rahul और जयदेव उनादकट हुए IPL से बाहर, जानें वजह

0
232

क्रिकेट का मैच हो और फैंस पर दीवानगी न छाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में पसंद का कोई प्लेयर टीम से आउट हो जाए तो किसी को भी बुरा लग सकता है। लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के दो खिलाड़ी फिलहाल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यहां तक कि कप्तान KL Rahul को टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ सकता है, जबकि तेज़ गेंदबाज जयदेव उनादकट का भी इंजरी अपडेट सामने आ गया है। वह भी इस समय मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं हैं।

KL Rahul और जयदेव उनादकट की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान कौन होंगे?… ये सवाल सभी के दिमाग में घूम रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गये हैं।

ख़बरों के मुताबिक टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर है और वह भी इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं। समझा जाता है कि बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए KL Rahul को लंदन में सात से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा।

जानें, प्लेयर्स को कहां लगी चोट

राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ”लोकेश राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं। वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आएंगे। उनका स्कैन (जांच) मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा। उनके मामले के साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा।”

सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ”जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं। वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी भरा होगा कि वह आगे आईपीएल में हिस्सा न ले।” सूत्र ने कहा, ”एक बार स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चल जाए, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम इलाज के तरीके पर फैसला करेगी।”

समझा जाता है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है। इस सूत्र ने बताया, ”हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है। जहां तक इस सत्र की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते। साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।”

यह भी पढ़ें – घर से निकलते वक़्त साथ में रखें छाता, Delhi-NCR में आज भी बारिश का अलर्ट

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है