IPL 2023 : इस देश में पहली बार नहीं होगा IPL का प्रसारण, जानें वजह

0
249

IPL का मैच हो तो हर क्रिकेट प्रेमी टीवी के सामने बैठ जाता है। ज़रा सोचकर देखिए अगर IPL का प्रसारण ही न हो तो आपको कैसा लगेगा। ये कोई मज़ाक नहीं बल्कि हकीक़त है। दरअसल एक ऐसे देश में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का प्रसारण नहीं होगा, जिस देश के 15 खिलाड़ी इस समय टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और एक पूरा सीजन उस देश में खेला जा चुका है।

आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये देश कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका है, जहां 2009 का टूर्नामेंट खेला गया था। हालांकि, इस बार किसी भी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने राइट्स नहीं खरीदे हैं। IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब साउथ अफ्रीका में टीवी पर IPL के मैच लाइव नहीं देखे जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी ने टूर्नामेंट के 16वें सीजन के मीडिया राइट्स सुरक्षित नहीं रखें हैं। जून 2022 में सब-सहारन अफ्रीकन राइट्स वायकॉम18 ने खरीदे थे। इस समूह ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रसारण अधिकार भी हासिल किए थे, लेकिन इन क्षेत्रों के दर्शक अपने टीवी सेट पर IPL एक्शन को लाइव देख पाएंगे, क्योंकि क्षेत्रीय प्रसारकों ने वायकॉम18 के साथ एक समझौता किया है। हालांकि, सुपरस्पोर्ट या दक्षिण अफ्रीका की किसी अन्य कंपनी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और इसी वजह से वहां के प्रशंसक इस सीजन में टेलीविजन पर आईपीएल के मैच लाइव नहीं देख पाएंगे।

सुपरस्पोर्ट के प्रवक्ता ने क्रिकइंफो पर कहा, “सुपरस्पोर्ट के पास पिछले सीजन तक इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स थे। मीडिया राइट्स के अगले चक्र के लिए अधिकार धारक (वायकॉम18) के साथ व्यावसायिक चर्चा दुर्भाग्य से असफल रही है और इसलिए सुपरस्पोर्ट इस साल के सीजन के IPL का प्रसारण नहीं करेगा।”

यह भी पढ़ें – Delhi Weather : मौसम ने ली करवट, आंधी तूफान की वजह से IMD का ऑरेंज अलर्ट 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है