Stock Market में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं बता सकता। Paytm के IPO में निवेशकों को झटका लगा है। लिस्टिंग वाले दिन मुनाफा कमाने की आस लगाए बैठे इनवेस्टर्स के हाथ निराशा लगी है। Paytm की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयर गुरुवार को डिस्काउंट के साथ Stock Market में लिस्ट हुए हैं।
National Stock Exchange (NSE) में कंपनी के शेयर 9.3 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, Bombay Stock Exchange (BSE) में कंपनी के शेयर 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,955 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।
Paytm चलाने वाली कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के Share Bombay Stock Exchange में फिलहाल 14.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1673.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 15.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,654.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। BSE में कंपनी का मार्केट कैप 1,10,407 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी रिसर्च ने Paytm की ओनर One97 कम्युनिकेशंस को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Paytm के बिजनेस में फोकस और डायरेक्शन की कमी है। मैक्वायरी रिसर्च ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,200 रुपये कर दिया है, जो कि इसके इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से 40 फीसदी कम है।
Paytm ने IPO के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO रहा है। Paytm की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ 8 से 10 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन था। इश्यू का प्राइस बैंड 2,080-2,150 रुपये था। Paytm के एक लॉट में 6 शेयर रखे गए थे। Paytm का आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में भी Paytm के आईपीओ का रिस्पॉन्स कमजोर था। ग्रे मार्केट में यह 25-35 रुपये के डिस्काउंट पर थे।
यह भी पढ़ें – CPCB के सुझाव से ख़त्म होगा Delhi-NCR का Air Pollution
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है