भारत और England के बीच खेली जानी वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में भी सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है, जबकि क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं। टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को भी टीम में रखा गया है। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा।
वनडे टीम में वॉशिगंटन सुंदर भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। टी20 सीरीज में खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल को भी टीम में रखा गया है, अच्छी फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत टी20 के बाद वनडे टीम में भी वापसी करने में कामयाबी मिली हैं। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह दी गई है। मोहम्मद सिराज को टेस्ट मैचों में लगातार अच्छे प्रदर्शन का तोहफा बखूबी मिला है। हालांकि अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन को टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारत और England की टी20 सीरीज इस समय 2-2 की बराबरी पर है। चौथे टी20 मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया। टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू इनिंग में 57 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की आतिशी पारी खेली।
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 मुकाबला आज
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है