सचिन के कोरोना पॉजिटिव होने पर पीटरसन का तंज, युवराज ने दिया जवाब
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तंज कसा
केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा- कोई मुझे बताए, आखिर क्यों किसी को दुनिया को ये बताने की जरूरत पड़ती है कि वह कोरोना पॉजिटिव है? हालांकि केविन पीटरसन ने सचिन तेंदुलकर का जिक्र नहीं किया लेकिन उनके बयान को देखकर यही लगा कि उनका इशारा सचिन की ओर था
कोर्ट में भी कोरोना का असर: कोर्ट में लंबित मामलों ने…
केविन पीटरसन के पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं इसमें युवराज सिंह भी शामिल हैं। युवराज ने पीटरसन पर सवाल दागते हुए लिखा- यह सवाल आज ही आपको क्यों सूझा? इससे पहले क्यों नहीं
बता दें कि सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी साझा की थी।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है