18 राज्यों में मिला कोरोना का नया डबल म्यूटेंट वैरिएंट
भारत में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 262 नए मामले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 17 लाख से ज्यादा हो चुकी है। लेकिन अब एक चौंकाने वाली निकलकर सामने आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 18 राज्यों में कोरोना का नया डबल म्यूटेंट वैरिएंट मिला है। हालांकि अभी तक के आंकड़ों और कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण का नए वैरिएंट से कोई संबंध है या नहीं ये साफ नहीं हो सका है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना का ये नया वैरिएंट कई अन्य देशों में भी मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट के अभी पर्याप्त मामले नहीं मिले हैं। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि ये वैरिएंट शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र से बचकर संक्रमण को फैलाता है।जानकारी के मुताबिक कोरोना का ये नया म्यूटेशन 15 से 20 फीसदी नमूनों में पाया गया है।
होली स्पेशल: सिर चढ़कर बोलता है बरसाना की लटमार होली का…
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है