महाराष्ट्र : कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार ने उठाए बड़े कदम
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट ने कई बड़े फैसले किए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती से दिशा-निर्देशों को लागू करने का निर्देश दिया गया है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसला किया है कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन लोगों को सख्त पाबंदियों के साथ रहना होगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होटल, रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे। लोग यहां बैठकर खाना भी नहीं खा सकेंगे हालांकि लोग खाना पैक करवाकर घर ले जा सकते हैं इसके अलावा रात में बाहर निकलने की अनुमति केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही मिलेगी। सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे
अभिनेता Akshay Kumar को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर भी फिलहाल के लिए रोक लगा दी है साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे। सरकार ने पार्क को भी बंद रखने का फैसला किया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला भी किया गया है
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है