ऑफिस में लोगो ने किया धरना प्रदर्शन
प्रयागराज के ओमेक्स रियल स्टेट कंपनी की नैनी में स्थित “ वाटर फ्रंट हाईटेक इंटीग्रेटेड सिटी“ हाउसिंग योजना में अपना मकान पाने की आस लगाए लोगों ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। ओमेक्स वेलफेयर सोसइटी के बैनर तले कड़ाके की ठंड में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सोसाइटी के सदस्यों ने ऑफिस में ताला लगा दिया और दिल्ली और लखनऊ में बैठे आला अधिकारियों से बात कराने की मांग करने लगे।
खादी का कारोबार करने वालों के लिए खुशखबरी, बढ़ने लगी खादी…
मामले को लेकर जब लोकल अधिकारी अजय मिश्रा से बात की गई तो पहले तो अजय मिश्रा खुद ही समस्या का समाधान करने की कोशिश करते नजर आए लेकिन सोसायटी के लोग उच्च अधिकारियों से बात कराने की मांग पर अड़े रहे। बता दें कि अजय मिश्रा ने फोन पर बात करवाने की बात भी मान ली। साथ ही सभी सवालों का जवाब देने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि कंपनी की नैनी में वाटर फ्रंट हाईटेक इंटीग्रेटेड सिटी हाउसिंग योजना 2008-09 में शुरू हुई थी। हजारों लोगों ने सपना देखा था कि उन्हें उनका अपना घर मिल सकेगा। लेकिन भुगतान के बाद भी करीब 1800 लोगों को प्रापर्टी नहीं मिल सकी है। जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं