बिहार में विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि बिहार बोर्ड इंटर का Result आ गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का Result जारी किया है। इस साल कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए है। यानी बिहार बोर्ड इंटर Result में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए है। इस Result में सबसे खास बात यह रही कि ये Result बेटियों के नाम रहा, हर स्ट्रीम में बेटियां टॉप पर रही। अहम बात यह है कि आर्ट्स, कॉम्रस और साइंस तीनों की टॉपर बेटियां रही हैं। विज्ञान में सोनाली प्रथम आई तो आर्ट्स् में मधु भारती ने किया टॉप। हालांकि, आर्ट्स में सिमुलतला के कैलाश कुमार संयुक्त टॉपर रहे यानी मधु और कैलाश दोनों के अंक बराबर है। वहीं, कॉमर्स में सुंगधा ने टॉप किया है। Result जारी करने के वक़्त अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे।
Milind Soman को हुआ कोरोना यह जान वो खुद हुए हैरान
जानें , टॉपर को कितने अंक मिले
आर्ट्स टॉपर- मधु भारती- 463 अंक
आर्ट्स टॉपर- कैलाश कुमार- 463 अंक
कॉमर्स टॉपर-सुगंधा- 471 अंक
साइंस टॉपर- सोनाली- 471 अंक
आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है