डरा रहा है कोरोना: पिछले 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा मामले
कोरोना वायरस के मामलो में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से कोरोना के 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना को काबू करने के लिए राज्य सरकारें तमाम कदम उठा रही हैं लेकिन उसके बावजूद कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 62 हजार 714 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि शनिवार को भी देश में कोरोना के 62 हजार 258 मामले दर्ज किए गए थे। अब देश में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 19 लाख 71 हजार 624 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 312 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 61 हजार 552 हो गया है
सचिन के कोरोना पॉजिटिव होने पर पीटरसन का तंज, युवराज ने…
बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के संक्रमित मरीजों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 28 हजार 739 मरीज ठीक हुए हैं जबकि संक्रमितों की संख्या 60 हजार से ज्यादा है
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है