Coal smuggling अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआइ की विशेष टीम मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर 11:36 पर पहुंची थीं।
Coal smuggling इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक से मिलने के लिए उनके घर गईं थीं। करीब 10 मिनट मुख्यमंत्री भतीजे के आवास पर थीं। उनके निकलने के तीन मिनट बाद सीबीआइ की विशेष टीम अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची। कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सोमवार को समन जारी किया गया था। दूसरी ओर जांच में जुटी सीबीआइ को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर का बैंकॉक के बाद लंदन में एक बैंक अकाउंट का पता चला है।पूरा लेन-देन शेल (छद्म) कंपनियों के जरिए हुआ है। मेनका गंभीर को भी सीबीआइ ने नोटिस जारी किया है। नोटिस मेल द्वारा भेजा गया है। मेनका गंभीर दक्षिण कोलकाता के उपहार लक्जरी कांप्लेक्स के टॉवर थ्री के फ्लैट नंबर 1803 में रहती हैं।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है