CM उद्धव ने दिया आरोपों की जांच का आदेश- देशमुख
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार और वसूली से जुड़े आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं। अब देशमुख पर लगे आरोप की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। खुद देशमुख ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगे इन आरोपों को लेकर सीएम उद्धव ने ये आदेश दिया है
अनिल देशमुख ने कहा कि जो आरोप उन पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लगाए थे उन्होंने उसकी जांच की मांग की थी। जिसके बाद सीएम और राज्य सरकार ने आरोपों की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने का फैसला लिया गया है । जो सच होगा वो सबके सामने आएगा।
Holi पर इतने बजे तक नहीं दौड़ेंगी Delhi Metro
बता दें कि पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव को चिट्ठी लिखकर देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। पत्र में कहा गया था कि एंटीलिया केस में सस्पेंड किए गए सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने को कहा था। इसके अलावा देशमुख पर ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया गया था
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है