छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ में 27 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 27 जवान शहीद हुए हैं जबकि 30 के करीब जवान घायल हुए हैं। बता दें कि ये मुठभेड़ बीजापुर के तर्रेम थाना इलाके के सिंगरेल और पुर्णिया के बीच के इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान मौके पर 200 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे। घायल जवानों के रेस्क्यू के लिए दो MI 17 हेलिकॉप्टर लगाए गए थे। घायल हुए जवानों में से 23 को बीजापुर अस्पताल और 7 को रायपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास नक्सलियों की बटालियन मौजूद होने की आशंका भी है। बता दें कि इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया है साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है।
UP Panchayat के प्रत्याशियों को देश के प्रधानमंत्री का नाम तक…
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है